दिव्याना राठौर ने गायकी के दम पर अपने नाम की फिनाले की ट्रॉफी

जोगिन्दरनगर : माउंट मौर्य इंटरनेशनल स्कूल जोगिन्दरनगर की छात्रा दिव्याना राठौर ने डीडी पंजाबी द्वारा आयोजित ’किस में कितना है दम’ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

दिव्याना राठौर

लुधियाना में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर से कई बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का फिनाले 27 जून को संगरूर में हुआ जहां दिव्याना ने अपनी गायकी के दम पर फिनाले की ट्रॉफी अपने नाम की।

दिव्याना माउंट मौर्य इंटरनेशनल स्कूल की पांचवीं कक्षा की छात्रा है। पिछले वर्ष भी दिव्याना इस ट्रॉफी से बस एक ही कदम दूर थी और उन्होंने रनर अप का खिताब अपने नाम किया था।

दिव्याना का सपना लता मंगेशकर की तरह बड़ी गायिका बनने का है जिसके लिए वह पिछले दो वर्षों से संगीत सीख रही है।

दिव्याना ने बताया कि इसकी प्रेरणा उन्हें अपने दादा जी श्री प्रेम सिंह राठौर और पिता डॉ नवीन राठौर से मिली जो खुद संगीत से बेहद लगाव रखते हैं।

स्कूल के प्रधानाचार्य योगेश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि दिव्याना एक होनहार छात्रा है तथा वह स्कूल के हर कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है।

स्कूल प्रबंधक मनोज ठाकुर का कहना है कि 9 वर्ष की उम्र में इतना बड़ा मुकाम हासिल करना गर्व की बात है।
उन्होंने दिव्याना को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।