धर्मशाला से छिने टी-20 वर्ल्ड कप के चार मैच

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट ऐसोसिएशन के अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर फिर मायूसी हाथ लगी है। इस बार टी-20 वर्ल्ड  कप के चार मैचों की मेज़बानी धर्मशाला स्टेडियम को मिलना तय थी। लेकिन एन मौके पर टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूनाईटेड अरब अमीरात ओमान में शिफ्ट कर दिया गया है। अक्तूबर में होने वाले आयोजन को लेकर देश भर सहित हिमाचल के क्रिकेट प्रेमियों को चौक्कें-छक्कों की बरसात का इंतजार था, लेकिन फिलहाल एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के आयोजन के लिए दर्शकों को लंबा इंतजार करना होगा। इससे पहले भी लगातार दो मैच धर्मशाला स्टेडियम में बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं।

धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पिछले अढ़ाई वर्षों से किसी भी मैच का आयोजन सही प्रकार से नहीं हो पा रहा है। धर्मशाला स्टेडियम में होने वाले भारत व साऊथ अफ्रीका के बीच टी-20 क्रिकेट मैच सबसे पहले 2019 में मैच रद्द हो चुका है। उसके बाद मार्च 2020 को भी होने वाला एकदिवसीय क्रिकेट मैच पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया। इतना ही नहीं बारिश के कारण एक भी गेंद का खेल धर्मशाला स्टेडियम में नहीं हो पाया था। इसके बाद मार्च से ही देश भर सहित जिला कांगड़ा व हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया। कोविड वायरस के प्रभाव के कारण पिछले एक वर्ष में एक भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच का आयोजन धर्मशाला में नहीं हो पाया। इसके बाद फिर से दूसरी लहर ने देश भर को पूरी तरह से प्रभावित किया।

 

 

 

 

ऐसे में भारत से वल्र्ड कप टी-20 की मेज़बानी भी छिन गई। सातवें वल्र्ड कप 2021 के तहत 16 विभिन्न देशों की टीमों 45 क्रिकेट मैच होने प्रस्तावित थे। जिसमें से चार मैचों की मेज़बानी धर्मशाला स्टेडियम को मिलने तय थी। लेकिन कोविड की स्थितियों को देखते हुए यूएई में वल्र्ड कप को शिफ्ट कर दिया गया है। ऐसे में एक बार फिर देश भर सहित हिमाचल प्रदेश के क्रिकेट पे्रमियों को निराशा हाथ में लगी है। हालांकि अब कोविड के बाद पर्यटकों को धौलाधार की वादियों के आंचल में बने खूबसूरत धर्मशाला स्टेडियम की झलक देखने को मिल पा रही है।

कोविड की स्थितियों मे ंकंट्रोल के बाद पर्यटकों के लिए धर्मशाला स्टेडियम को पूरी तरह से खोल दिया है। लेकिन दर्शकों को अभी भी खूबसूरत स्टेडियम में चौक्के-छक्कों का इंतजार है। उधर, एचपीसीए के मुख्य चयनकर्ता युद्धिष्ठिर कटोच ने बताया कि इस बार फिर से धर्मशाला स्टेडियम में मिलने वाले वल्र्ड कप के चार मैच नहीं हो पाएंगे। उन्होंने बताया कि एचपीसीए में जल्द ही खेल गतिविधियों को शुरू कर दिया जाएगा।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।