आस्था का केंद्र है माँ सुरगणी का यह प्राचीन मंदिर

आप सभी को नवम नवराते और रामनवमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। माँ सिद्धिदात्री आप सभी की मनोकामना पूर्ण करे।

जय माँ सुरगणी

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल में स्थित सुरगणी माता का यह प्राचीन मंदिर चलोटी धार की ऊँची पहाड़ी में स्थित है ! यह मंदिर समुद्र तल से 6000 फुट की उंचाई में बना है !

माँ सुरगणी मंदिर का भव्य नज़ारा

सुरगणी माता मन्दिर कुठेहड़ा , बुल्हा भडयाड़ा , खुड्डी , त्रेेेंम्ब्ली और कोलंग 6 पंचायतों के केन्द्र में स्थित है ! मान्यता अनुसार माँ सुरगणी को बारिश की देवी भी कहा जाता है !

बता दें माता सुरगणी कमेटी ने मन्दिर निर्माण कार्य कोविड काल के प्रथम लॉकडाउन में शुरू किया था ! देखते ही देखते माँ सुरगणी के आशीर्वाद से और मंदिर कमेटी के सराहनीय कार्य , कड़ी मेहनत व क्षेत्र की जनता के सहयोग से आज यंहा एक भव्य मंदिर निर्माण हुआ है !

सुरगणी मंदिर कमेटी के सचिव राकेश राणा ने कहा कि शुरूआती दिनों में एक छोटे से मंदिर निर्माण कार्य शुरू किया था।

उन्होने कहा कि कोरोना काल जैसी आपातकाली परिस्थिति , बेरोजगारी और बदहाली के समय भी मन्दिर निर्माण कार्य के लिए इतना बड़ा एतिहासिक सहयोग मिला कि आज आप सब के सामने भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है !

माँ सुरगणी के दर्शन के लिए हर रोज सैंकड़ों भक्त मंदिर पहुँच रहे हैं !

माँ सुरगणी आप सभी की मनोकामना पूर्ण करे,
जय माता दी

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।