बडोण के पास स्थित है माँ चतुर्भजा मंदिर

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल में डाकघर चल्हारग के तहत बडोण में स्थित है माँ चतुर्भुजा मंदिर. मंदिर की स्थापना के पीछे की कहानी भी बड़ी विचित्र है. रणा खड्ड के किनारे कुछ ही दूरी पर भव्य मंदिर में विराजमान है माँ चतुर्भुजा .

बचपन में नहीं था दैवीय शक्ति का प्रभाव

मंदिर के पुजारी मेघ सिंह का कहना है कि बचपन में उन्हें किसी तरह का कोई दैवीय शक्ति का प्रभाव नहीं था. सन 1989 की बात है जब वे दसवीं कक्षा में पढ़ते थे. अचानक ही उनके शरीर में कम्पन हुई.

माँ के हुए थे साक्षात दर्शन

मेघ सिंह का कहना है कि एक बार जब वे बसाही धार माँ चतुर्भुजा मंदिर गए थे तो उन्हें वहां माँ के साक्षात दर्शन हुए थे. इस बारे में जब घरवालों को बताया तो किसी ने भी उनकी बात का विश्वास नहीं किया. उसके बात घर में अशांति का माहौल रहा फिर कुछ समय तक उन्होंनें मंदिर जाना छोड़ दिया.

जब सपने में आई कन्या

पुजारी का कहना है कि उन्हें माँ सपने में आने लगी और कन्या रूप में दर्शन देने लगी. माँ बार बार यह कहती कि वो मेरी सेवा लेना चाहती है.इस प्रकार कई बार माँ कन्या के रूप में दर्शन देने लगी और कहने लगी कि मैं माँ चतुर्भुजा हूँ और तुम से सेवा लेना चाहती हूँ.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।