इस दिन आएगी आपके गाँव में रसोई गैस की गाड़ी

जोगिन्दरनगर : इंडेन गैस एजेंसी जोगिन्दरनगर द्वारा दिसम्बर-2024 का रूट चार्ट जारी कर दिया गया है। जिसके तहत उपभोक्ताओं को रसोई गैस का वितरण किया जाएगा। इस बारे जानकारी देते हुए एसडीएम जोगिन्दरनगर ने बताया कि
2 दिसम्बर को द्रुब्बल, लडवाण, जोन, लोअर जोन, कुनकर, चडोंझ,सलेरा व फोगला में
3 दिसम्बर को कुराटी, पीपली, कुठेहड़ा, सुंआ, बैला, रोहटा सपैडू, सरमाणा, अलमरा, भरोला,जटेहड़,कुठेहरा व ददेहड़ में
4 दिसम्बर को लोअर जोन,झमेहड़, चक्का, चक्का से कढेरनू, पाबो बनौण, त्रैंबली, गोंथला, लखनोट,कुफरू मोर चक्का में
5 दिसम्बर को नागनाला, द्राहल, बसाही, मकरीड़ी व भडयाड़ा, नेरी लांगणा,खड़ीहार,निचला भडय़ाड़ा, कमेहड़, चल्हारग, दरकोटी,बल्ही,बल्ह, बनौण, जोल, जगैहड़ा, जौली, मच्छयाल, भचकेड़ा, टिकरू व ककड़ेना में,
6 दिसम्बर को नगर परिषद् जोगिन्दरनगर,
7 दिसम्बर को मोहनघाटी, रड़ा भखेड़, ऐहजु, सूकाबाग, चौंतड़ा, बीड रोड़, मटरू, सूजा, काथला व लोअर सेरी में
8 दिसम्बर को अपरोच रोड, कूपड़, शानन, हरनाला, हार, आरठी, निचला गरोडू सामुदायिक भवन, छपरोट, शानन, पंजागणा वाया सिंगला अस्पताल में रसोई गैस (एलपीजी) का वितरण किया जाएगा।
9 दिसम्बर को बृजमंडी, हराबाग, गलू, व छानग में गैस का वितरण किया जायेगा।
10 दिसम्बर को जिमजिमा,बनाड़, गलू पटट,बनाड़ दुल में।
11 दिसम्बर को नगर परिषद् जोगिन्दरनगर,
12 दिसम्बर को बालकरूपी, घमरेड़, मझवाड़, दारट बगला, भरोलू वाया जालपा रोड़, अपर घमरेहड़ व मकड़ैना में
13 दिसम्बर को सेरू, जलपेहड़, बनाई हार, झलवाण, पहलून, भटठा, मसौली, धरूं लिंक रोड़, खुदर, छतर, हार झलवान, सेरू स्कूल से खवाड़ा में
14 दिसम्बर को मझारनू, कुफरू, स्यूरी, नेर, बस्सी, मनोह, मच्छयालु भलैन्दरा, भुझडू, बडौण, कुन्डूनी व बनेहड़,
16 दिसम्बर को भराडू, बिहूं, टिक्कर, छाम्ब, गडूही, कस, लोअर कस, बटोहलू, कोठी, आलगावाड़ी व सरस्वती स्कूल,चनेहड़ से लोअर ब्यूंह,
17 दिसम्बर को सैंथल, लोअर चौंतड़ा, चौंतड़ा, राजा चौकी, द्रौबड़ी, सगनेहड़, कोहरा, भाला रिहड़ा, चांदनी, सांलग, टटानका व डूहकी,
18 दिसम्बर को नगर परिषद् जोगिन्दरनगर
19 दिसम्बर को घटटा, मोहनघाटी, रड़ा भखेड़, ऐहजू, रोपड़ी कलैहडू, गाहरू, लकरेहड़, द्रुब्बल, लडवाण, चक्का, बसाही, चल्हारग, मकरीड़ी, द्राहल व मोर डूहग भरोहन,
20 दिसम्बर को मटरू सूजा,भजराला,खोली,भटवाड़ा,संद्राहल,कुराटी,पिपली कुठेहरा,सुआं,रोहटा स्पैडू
21 दिसम्बर को स्यूण, बदेहड़, ठारू, भैरू, चांजड़ा, सतैन, अप्पर मचकेहड़, अपरोच रोड, शानन, बृज मंडी, हराबाग, गलू, जिमजिमा व आरठी में
23 दिसम्बर को बीड़ रोड़, मचकेहड़, सुकाबाग, पस्सल, बीड़ कालोनी, टिकरी मुशैहरा, खज व चौगान,तिब्बती कालोनी, सगनेहड़ हार वाया चौंतड़ा, बालकरूपी, मझवाड, दारट बगला, सेरू व बनाई,
24 दिसम्बर को बजगर, लदरूंही, भडयाड़ा, बरनाहूं, धनैतर, पातकू, अपर ढ़ेलू, खलेही, हरड़ बेहडू, डकबगड़ा, भगेहड़, गदयाड़ा व घोड़न,
25 दिसम्बर को नगर परिषद् जोगिन्दरनगर में
26 दिसम्बर को लोअर ढ़ेलू, ढ़ेलू वार्ड नंबर-चार, योरा, टिकरू, भचकेहड़ा, भालारिड़ा, आडू, सांलग, चांदनी, ठठरी व बलोहल,कुट,खेतड़ू शहीद प्रताप चौक,भचकैड़ा से सलांग खवाड़ा में
27 दिसम्बर को डोहग, सारली, सैंथल, पड़ैन, कोहरा, द्रौबड़ी, मझारनू, नेर, बस्सी, मनोह, भराडू, बिंहू, कस, बडोण में,
28 दिसम्बर को लोअर चौंतड़ा, राजा चौकी, त्रामट, सगनेहड़ हार, सरौली तथा
30 दिसम्बर को नगर परिषद् जोगिन्दरनगर में गैस का वितरण किया जाएगा।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।