मंडी जिला में एलपीजी गैस सिलेंडरों की कमी से उपभोक्ता परेशान

मंडी : मंडी जिला में करीब एक माह से एलपीजी गैस सिलेंडरों को किल्लत चल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी जिला में सितंबर माह में करीब 50 लोड कम पहुंचे हैं। जिसके चलते जिला में करीब 15 हजार गैस सिलेंडर नहीं पहुंच पाए हैं। वहीँ जोगिन्दरनगर क्षेत्र में भी अक्तूबर माह का गैस रूट चार्ट ज़ारी नहीं हो सका है।

लगातार गैस सिलेंडर की कमी के चलते समस्या विकराल रुप धारण करती जा रही है। गैस सिलेंडरों की कमी के चलते जहां लोगों को खाना बनना मुश्किल हो गया है।

वहीं होटल, ढ़ाबों व शिक्षण संस्थानों में भी सिलेंडरों की कमी के चलते खाना तैयार करने में किल्लत होना शुरु हो गई। बता दें कि मंंडी जिला में एलपीजी के करीब तीन लाख से अधिक कनेक्शन है।

हर माह जिला के प्रत्येक क्षेत्र में स्थित गैस एजेंसियों को सप्लाई ऊना जिला सहित अन्य क्षेत्रों से की जाती है। उपभोक्ताओं का कहना है कि बरसात के मौसम के दौरान कुछ दिन गैस की सप्लाई कुछ दिन प्रभावित हुई थी।

हालांकि कुछ क्षेत्रों में बरसात के मौसम में गैस की सप्लाई में कोई कमी नहीं रही। लेकिन अब तो मौसम पूरी तरह साफ हो चुका है। इसके बावजूद करीब डेढ़ महीने से गैस की सप्लाई में कमी हो गई है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।