लडभड़ोल तहसील क्षेत्र के तहत कथोण गांव में स्लेटपोश मकान में अचानक आग लगने का मामला सामने आया हैं। ये दुर्घटना सोमवार देर रात दो बजे के करीब हुई और आग लगने के असल कारण का पता नहीं चल पाया है।

देर रात जब स्लेटपोश मकान से आग की लपटें उठने लगी तो ग्राम वासियों ने मकान में रह ही बुजुर्ग महिला को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला।
दो मंजिला स्लेटपोश मकान शिवी देवी पत्नी जगदीश शर्मा का है और दुर्घटना के समय बुजुर्ग महिला मकान में अकेली थी। बता दें कि दो मंजिला स्लेटपोश मकान की ऊपरी मंजिल में आग लगने से मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है।
स्थानीय निवासियों द्वारा दमकल विभाग बैजनाथ को सूचित किया गया और सूचना मिलने पर दमकल विभाग बैजनाथ की टीम कथोण गांव पहुंची और आग पर काबू पाया ।
आग लगने के असल कारणों का पता नहीं चल पाया हैं पर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।
शिवी देवी के घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है और महिला को लाखों का नुकसान हुआ है। स्थानीय हल्का पटवारी ने मौके का जायजा लिया और रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है।