लांगणा पंचायत के पूर्व प्रधान गोपाल सिंह ठाकुर के निधन से स्तब्ध: कुशाल भारद्वाज, ठाकुर गुलाब सिंह

पूर्व विधायक ठाकुर गुलाब सिंह और ज़िला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज ने लांगणा पंचायत के पूर्व प्रधान गोपाल सिंह ठाकुर के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। गोपाल सिंह ठाकुर का बुधवार को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में निधन हो गया था।

8 जुलाई को एक्सीडेंट में हुए थे घायल

ग़ौरतलब है कि 8 जुलाई को मकरीड़ी के समीप गोपाल सिंह ठाकुर की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें गोपाल सिंह ठाकुर, उनकी पुत्रवधु व पोती घायल हुए थे। गोपाल सिंह ठाकुर को जोगिन्दर नगर अस्पताल से मेडिकल कॉलेज टांडा रेफ़र किया गया था। बाद में उन्हें मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उपचार के लिए भेजा गया था जहां बुधवार को उनकी मौत हो गयी। लांगणा पंचायत के जरेहड़ गाँव के गोपाल सिंह ठाकुर नेरी -लांगणा क्षेत्र का लोकप्रिय चेहरा थे।

बड़े भाई जैसे थे: कुशाल भारद्वाज

कुशाल भारद्वाज के अनुसार, “जब भी उनसे मुलाकात होती थी तो हमेशा ही बहुत ही आत्मीयता से भरी होती थी। वे हमेशा एक बड़े भाई सरीखा स्नेह बरसाते थे।”

“मैंने उस दिन उनको फोन करना उचित नहीं समझा लेकिन अगली सुबह ही मैंने उनका हाल चाल जानने के लिए फोन किया तो उन्होंने बताया कि भाई रिब्स में चोट लगी है, लेकिन ठीक हूं। वे फोन पर ही धन्यवाद करना नहीं भूले और बोले कि आपने हाल चाल पूछने के लिए फोन किया उसके लिए धन्यवाद। उन्होंने कहा कि शुक्र है कि वे सब सकुशल हैं तथा खतरे वाली कोई बात नहीं है। मैंने कहा कि भाई मैं कोशिश करूंगा कि आपको मिलने आऊं तो उन्होंने कहा कि इतने दूर मिलने आने की जरूरत नहीं है भाई जब घर आयेंगे तो मिल लेंगे। आपने मुझे याद किया यही मेरे लिए बड़ी बात है। ”

😞
जोगिन्दर नगर क्षेत्र के अन्य मीडिया मंचों से भी दिन भर गोपाल सिंह ठाकुर के निधन पर पोस्टस होती रही।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।