सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में आज से पुनः शुरू होगा लंगर

श्रद्धालुओं की काफी समय से उठ रही मांग को देखते हुए उत्तरी भारत के सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर के लंगर को खोलने का निर्णय लिया गया है। मंदिर न्यास से मिली जानकारी के मुताबिक तीन दिसंबर यानी शुक्रवार से दियोटसिद्ध न्यास द्वारा संचालित लंगर को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कोविड नियमों की पालना करते हुए खोल दिया जाएगा।

लंगर पूर्व की भांति समयानुसार खोला जाएगा। बता दें कि लंगर सुबह 11 से दोपहर बाद तीन बजे तक और शाम को आठ से दस बजे तक खुला रहता है। इसके अलावा बाबा बालक नाथ की गुफा में रोट प्रसाद का भोग लगाने की स्वीकृति और बाबाजी के धूने को भी दर्शनों के लिए खोल दिया गया है।

मंदिर में दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड नियमों का पालन करना होगा। इसके साथ ही मंदिर में दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से मंदिर न्यास प्रशासन ने अनुरोध किया है कि जिन श्रद्धालुओं ने कोविड -19 की दूसरी डोज नहीं लगाई है, उनकी सुविधा के लिए मंदिर न्यास द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से मंदिर परिसर में कंटीन नंबर एक के पास व न्यास आयुर्वेद्धिक चिकित्सालय में कोविड वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था की गई है।

श्रद्धालु कोविड-19 की दूसरी डोज लगवाने के उपरांत ही बाबाजी के दर्शन करें। अब लंगर के खुल जाने से श्रद्धालुओं को जहां लंगर का प्रसाद मिल सकेगा वहीं जरूरतमंदों के लिए यहां भोजन की व्यवस्था भी हो सकेगी।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।