मंडी में 4 मील के पास भूस्खलन से चंडीगढ-मनाली एन एच हुआ बंद

मंडी : चंडीगढ-मनाली नैशनल हाईवे पर जिला मंडी के पंडोह रास्ते पर 4 मील के पास भूस्खलन के कारण रास्ता बंद हो गया है। जानकारी के अनुसार दोपहर 1 बजे एकाएक पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा एनएच पर आ गिरा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

गनीमत यह रही कि कोई जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ है। एमसी कम्पनी के सेफ्टी इंजीनियर कमल गौतम ने बताया कि खतरे को पहले ही भांप लिया गया था। उस जगह पर कार्य में लगी मशीन पर कर्मचारियों को पहले ही हटा दिया गया था और ट्रैफिक भी रोक दी गई थी।

उन्होंने बताया कि रास्ते को खोलने का कार्य शुरू कर दिया है। दोनों तरफ मशीनें लगा दी गई हैं। जल्द ही रास्ता वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।

जिला प्रशासन व पुलिस विभाग को भी इस बारे सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने आने-जाने वाले पर्यटकों से आग्रह किया है कि वैकल्पिक मार्ग मंडी-कटोला-बजौरा व पंडोह-गोहर मार्ग का प्रयोग करें।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।