मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे पर उरला के समीप कोटरोपी लैंडस्लाइड हादसे में उत्तरप्रदेश के दो परिवारों के 11 लोगों के मारे जाने की आशंका है। घटनास्थल से मिले मोबाइल सिम कार्ड की जांच से इनकी पहचान हुई है।
रिश्तेदारों से संपर्क कर लिया है। सूचना के बाद परिजन मंडी की तरफ रवाना हो गए हैं। शव बुरी तरह से क्षतविक्षत होने की वजह से इनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
जबकि बिखरे सामान से पुलिस ने मृतकों की फौरी तौर पर पहचान की है, लेकिन परिजनों की पुष्टि के बाद ही शिनाख्त को सही माना जा सकेगा.
उधर, मलबे से निकाले गए कई शवों की शिनाख्त करनी मुश्किल हो गई है। इसके लिए अब डीएनए जांच की मांग उठाई जा रही है। दूसरे दिन पंद्रह शवों को जोगिन्दरनगर अस्पताल में पेास्टमार्टम के लिए लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम कर शवों को शव गृह में रखा है। कुछ शवों की हालत इतनी खराब है कि शिनाख्त करना मुश्किल हो गया है।
यहां पर आए कुछ लोग अपने रिश्तेदार को ढूंढने के लिए आए हुए थे। वे भी डीएनए के माध्यम से अपने रिश्तेदार की शिनाख्त करवाना चाह रहे हैं।
यहां तक कि बस के परिचालक का निचले हिस्से का शव तो मिल गया लेकिन, उपर का हिस्सा अभी तक नहीं मिल पाया है।