जोगिन्दर नगर।। लाहौल-स्पीति में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया जब मनाली से केलांग जा रही एचआरटीसी की बस दालंग के पास अनियंत्रित हो गई। रिकांगपिओ-कुल्लू-केलांग रूट पर वाली केलांग डिपो की बस दालंग गांव के समीप कैंची मोड़ में हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। बस में सवार सभी 35 यात्री सुरक्षित हैं।
यात्रियों से मिली जानकारी के अनुसार दालंग के पास अचानक बस से अजीब सी आवाज आई। कुछ ही पल में बस सड़क से बाहर फिसल कर मोड़ में सड़क के किनारे मिट्टी के ढेर में अटक गई। हालाँकि चालक ने मुस्तैदी दिखाते हुए हैंड ब्रेक लगाकर बस को रोक दिया।
मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे हादसा हुआ। इससे बस में 35 सवारियों में चीख-पुकार मच गई। बस कुल्लू अड्डे से सुबह 8:30 बजे केलांग के लिए रवाना हुई थी।
यात्रियों की मानें तो बस की ब्रेक फेल होने से यह हादसा पेश आया है। बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बड़ा हादसा टल गया है। एचआरटीसी केलांग आरएम अंचित ने बताया कि बस कुल्लू से केलांग आ रही थी कि दालंग के पास सड़क से फिसल कर मोड़ में जा अटकी। उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा की किस कारण यह हादसा हुआ है।