बिजली की तारों में ग्लाइडर फंसने से दो युवक घायल

बिलिंग : पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बीड़-बिलिंग घाटी में शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. बिलिंग से टेडम पैराग्लाइडिंग की अभ्यास उड़ान भर रहे दो स्थानीय युवकों का पैराग्लाइडर अनियंत्रित होकर लैंडिंग स्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर बिजली की 11 के.वी. तारों से टकरा गया. इस कारण राहुल निवासी बीड़ तथा विक्रम निवासी चौंतड़ा दोनों युवक घायल हो गए.

बाल-बाल बचे युवक

ग्लाइडर के बिजली की तारों के साथ टकराने से कुछ तारें भी टूट गईं. जिस कारण बीड़ के एक बड़े इलाके में बिजली काफी देर तक गुल रही.

पपरोला ले जाए गये घायल

दोनों युवकों को तुरंत पपरोला के आयुर्वेदिक अस्पताल ले जाया गया जहाँ दोनों युवकों का उपचार चल रहा है. घायलों में राहुल निवासी बीड़ तथा विक्रम निवासी चौंतड़ा शामिल हैं. दोनों युवक टेडम फ्लाइंग की अभ्यास उड़ान पर थे.

पहुंचे मौके पर