पीएम श्री राजकीय आदर्श कन्या पाठशाला में हुआ किशोरी मेले का आयोजन

जोगिन्दरनगर : पीएम श्री राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दरनगर में बुधबार को महिला एवं बाल विकास निदेशालय की ओर से वृत्त स्तरीय किशोरी मेले का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पाठशाला के प्रधानाचार्य श्री मनोज चौहान ने की।

पीएम श्री राजकीय आदर्श कन्या पाठशाला में हुआ किशोरी मेले का आयोजन

इस मेले का उदेश्य उद्देश्य किशोरियों में स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मरक्षा, पोषण एवं शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना था।

मेले के दौरान छात्राओं ने , पेंटिग, स्लोगन , भाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं को आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के महत्व से अवगत कराया गया।

प्रधानाचार्य का संबोधन

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज चौहान ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि किशोरावस्था जीवन का निर्माण काल है, जिसमें सही मार्गदर्शन और शिक्षा सबसे आवश्यक है।

उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि वे अपने अधिकारों को समझें, समाज में सकारात्मक योगदान दें और हर क्षेत्र में आगे बढ़ें।

ब्लॉक पोषण समन्वयक ने कहा

इस अवसर पर ब्लॉक पोषण समन्वयक सुनील कुमार ने कहा कि महिलाओं के विकास के लिए सरकार ने कई योजनाएँ शुरू की हैं. उन्होंने कहा कि बेटियों के कल्याण के लिए जो भी योजनाएं बनाई जाती है वह समाज तक पहुंचे यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है.

कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ और छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अंत में प्रतिभागी छात्राओं को मैडल एवं सभी छात्राओं को रेफ़्रेसमेंट भी दी गई ।

ये छात्राएं रही विजेता

    • भाषण प्रतियोगिता में रिद्धिमा वर्मा प्रथम ,
    • यशश्वी दूसरे और
    • अन्वी और रिद्धिमा ठाकुर तीसरे स्थान पर रही।
    • पेंटिंग के जूनियर ग्रुप में रिद्धिमा ठाकुर प्रथम,
    • एंजेल द्वितीय,
    • और सृस्टि तीसरे स्थान पर रही।
    • इसी तरह सीनियर ग्रुप पेंटिंग में अदिति प्रथम
    • सोनाक्षी द्वितीय और सानिया राठौर किस स्थान पर रही।
    • स्लोगन में अपराजिता प्रथम वंदना आदित्य और मन्नत ठाकुर तीसरे स्थान पर रही।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर महिला एव वाल विकास के कर्मचारीगण विजय सिंह वृत्त पर्यवेशक मंजू देवी,रीमा देवी प्रिया देवी, अंजना कुमारी, सरोज कुमारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता, पोषण, एनीमिया से बचाव तथा मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी।