“सर्वमँगल माँगल्ये शिवेसर्वाथ साधिके शरण्ये त्रयम्बिके गौरी नारायणी नमोस्तुते”
हिमाचल प्रदेश मेँ मण्डी जिला तहसील जोगिन्दर नगर पँचायत बल्ह जौली के द्रौबड़ा गाँव मेँ पत्थर पर बनी यह दुर्गा माँ की मूर्ति पँचायत भाला रिहड़ा के बलोहल गाँव के प्रसिद्द मूर्तिकार श्री खजान सिँह ने बनाई है. श्री खजान सिँह ने सैँकड़ोँ मूर्तियाँ आज तक बनाई हैँ. वह अपने इस हुनर से बेहद सँतुष्ट हैँ. मूर्ती बनाते समय खजान सिँह कई बार दुर्घटना का शिकार भी हुये हैँ. लेकिन उनके अँदर मूर्तियाँ बनाने का जज्बा बिल्कुल भी कम नहीँ हुआ है. आज भी वह इस पवित्र कार्य मेँ तन मन व धन से लगे हैँ.
इस मूर्ति को बनवाने का विचार आया द्रोबड़ा गाँव के सेना से हवलदार के पद से सेवानिवृत श्री शेष राम को. आजकल इस मँदिर का निर्माण जोर शोर से शूरू किया जा रहा है. जहाँ इस मँदिर का निर्माण शुरू किया गया है वह गाँव के ऊपर एक छोटी सी पहाड़ी है. चारोँ ओर चीड़ के पेड़ इस जगह को चार चाँद लगा रहे हैँ. गाँव वालोँ के सहयोग से इस मँदिर का निर्माण जल्द ही हो जाएगा.
“जय माता दी”
श्री अजय कुमार द्वारा प्रेषित