113 साल की उम्र में भी पूरी तरह सेहतमंद हैं हमीरपुर के खड़कू राम

हमीरपुर : दोनों विश्व युद्ध देखे, देश की आजादी देखी। सदी बदलती देखी। संसार बदलते देखा, पर खड़कू राम नहींं बदले। 113 साल की उम्र में भी बुजुर्ग खडक़ू राम पूरी तरह सेहतमंद हैं और चलते-फिरते हैं। अमूमन लोगों को जिंदगी में दो ही बार दांत आते हैं, लेकिन खड़कू राम पर ईश्वर का इतना आशीर्वाद है कि जीवनकाल में उन्हें तीसरी बार दांत आए।

खड़कू राम

हमीरपुर जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र की कड़होता पंचायत के जाड़ गांव के खड़कू राम (113) को तीसरी बार दांत निकल आए हैं। खड़कू राम ने बताया कि उनका जन्म 1 जनवरी, 1911 में हुआ था। उन्होंने बताया कि वे जाति के पंडित हैं लेकिन लोहार का काम करते हैं।

खड़कू राम ने बताया कि 113 वर्ष का होने के बावजूद आज भी सारा काम स्वयं करता हूं। उन्होंने बताया कि मुझे तीसरी बार दांत आ गए हैं और इसे कुदरत का कमाल ही मानते हैं।

उन्होंने बताया कि मैं अभी भी खेतीबाड़ी का काम करता हूं तथा मुझे कानों से भी साफ सुनाई देता है।

उन्हें देखने और आशीर्वाद लेने के लिए कई लोग उनके पास पहुंचते हैं। उच्च कोटि के ब्राह्मण होने के नाते उन्हें कभी मांस-मछली नहीं खाई और सादा भोजन कर जीवन व्यतीत कर रहे हैं।