चौंतड़ा की बेटी बनी सेना में लेफ्टिनेंट

जोगिन्दरनगर:  जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत चौंतड़ा पंचायत बंदेहड़ के भटवाड़ा गांव की बेटी ने भारतीय सेना में कमीशन रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है जिससे समूचे क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है. काजल की इस कामयाबी के अवसर पर काजल के पिता पवन कुमार ने बताया कि काजल ने 10वीं की शिक्षा माऊंट कार्मल स्कूल बैजनाथ तथा 12वीं की परीक्षा भारतीय विद्यापीठ बैजनाथ से उत्तीर्ण की है.

उसके उपरांत काजल ने मिलटरी नर्सिंग सर्विस की परीक्षा वर्ष 2016 में उत्तीर्ण की थी तथा काजल ने बेंगलुरु में 4 वर्ष के कठिन परिश्रम के पश्चात यह उपलब्धि हासिल की है। कमीशन रैंक प्राप्त करने के बाद अब काजल उत्तर प्रदेश में मिलिटरी अस्पताल हैडक्वार्टर बेरली में अपनी सेवाएं देगी।

काजल ने इस सफलता का श्रेय अपने दादा-दादी, नाना-नानी व माता-पिता के साथ-साथ अध्यापकों को दिया है, जिनके सफल मार्गदर्शन से वह इस मुकाम पर पहुंची है

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।