जोगिन्दरनगर पुलिस ने एक नाके के दौरान एक किलो 294 ग्राम चरस बरामद की है। मामले में आरोपी धुंध का लाभ उठाकर वहां से भागने में सफल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार जोगिन्दरनगर पुलिस ने मंगलवार शाम कधार में नाका लगा रखा था और आने-जाने वाली गाडि़यों की चैकिंग की जा रही थी।
इस समय हल्का अंधेरा हो गया था व हल्की धुंध भी पड़ी थी। इस दौरान झटिंगरी की ओर से दो व्यक्ति आए। पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो एक ने अपना नाम भादर सिंह पुत्र तोलूराम गांव पेखरा कथोग तहसील पद्धर बताया।
जब उससे पुलिस ने पिट्ठू बैग के संदर्भ में पूछा तो वह एकदम पीछे मुड़ कर भाग खड़ा हुआ, जबकि भागते हुए आरोपी ने पिट्ठू बैग को सड़क पर फेंक दिया और इसके साथ दूसरा व्यक्ति भी भाग गया। इन दोनों आरोपियों ने ढांक से नीचे छलांग लगा कर वहां से धुंध का फायदा उठाते हुए भाग निकले।
जब पुलिस ने बैग को चैक किया तो उसमें से एक किलो 294 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।