जोगिंद्रनगर — लोक निर्माण एवं राजस्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह ने बुधवार को सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर में स्थापित किए गए ब्लड स्टोरेज यूनिट का विधिवत रूप से उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मंडी जिला में उपमंडल स्तर पर स्थापित किए जाने वाला यह पहला ब्लड स्टोरेज यूनिट है। उन्होंने कहा कि डाक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ को ब्लड बैंक से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान कर यहां तैनात किया गया है। इससे यहां बैजनाथ, जोगिंद्रनगर व द्रंग विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सुविधा प्राप्त होगी, वहीं जरूरत पड़ने पर किसी भी व्यक्ति को रक्त उपलब्ध करवाया जा सकेगा।
इस ब्लड यूनिट में लगभग चार लाख रुपए के ब्लड स्टोरेज उपकरण स्थपित किए गए है, जिनमें रक्त को सुरक्षित रखा जा सकेगा। वहीं लोक निर्माण मंत्री ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। एसडीएम जोगिंद्रनगर तथा रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष रतन गौतम, जिला परिषद की सदस्य मीरा देवी, बीडीसी सदस्य आशा देवी, भाजपा मंडल के महामंत्री दलीप सिंह राणा, तेज सिंह, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण केहर सिंह, डीएफओ पीएल गुप्ता, व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश सूद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।