भारतीय वायु सेना के जवान राहुल खनोड़िया ने बढ़ाया हिमाचल का गौरव

जोगिन्दरनगर:  जोगिन्दरनगर उपमंडल में चौंतड़ा क्षेत्र के सैंथल गाँव के निवासी सार्जेंट राहुल खनोड़िया ने हाल ही में भुज, गुजरात में संपन्न हुई एयर फ़ोर्स शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो प्रतिष्ठित पदक हासिल किए हैं। उनकी इस उपलब्धि से हिमाचल सहित उनके क्षेत्र जोगिन्दरनगर में भी ख़ुशी की लहर है।

सैंथल गाँव के सार्जेंट राहुल खनोड़िया ने शूटिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड और सिल्वर!

वर्तमान में भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) में दिल्ली में तैनात सार्जेंट राहुल की यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।

शानदार प्रदर्शन और पदक तालिका

सार्जेंट राहुल खनोडिया ने अपनी बेहतरीन एकाग्रता और कौशल का परिचय देते हुए चैंपियनशिप में निम्नलिखित उपलब्धियाँ हासिल की हैं:
पिस्टल शूटिंग (टीम इवेंट): इस इवेंट में सार्जेंट राहुल ने टीम के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया।
राइफ़ल 3 पोजीशन इवेंट: इस इवेंट में उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
ओवरऑल रैंकिंग: पूरे चैंपियनशिप में उनके शानदार प्रदर्शन के कारण, उन्हें ओवरऑल सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया।
सार्जेंट राहुल ने बताया कि उनका मुख्य इवेंट 50 मीटर राइफ़ल 3 पोजीशन है, लेकिन वह पिस्टल शूटिंग में भी उतनी ही दक्षता रखते हैं।

ओलंपिक का लक्ष्य और समर्पण

सार्जेंट राहुल खनोडिया ने मीडिया को बताया कि वह पिछले चार वर्षों से पेशेवर शूटिंग में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं। उनका सबसे बड़ा सपना और लक्ष्य ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करना है।
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच और भारतीय वायु सेना को देते हुए उनका आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग और प्रोत्साहन से ही यह संभव हो पाया।

भविष्य की योजना

शूटिंग के प्रति अपने गहरे समर्पण को दर्शाते हुए, सार्जेंट राहुल ने बताया कि वह केवल एक प्रतियोगी बनकर नहीं रहना चाहते। वह अगले वर्ष शूटिंग कोच का डिप्लोमा भी करने जा रहे हैं, ताकि वह अपने ज्ञान और अनुभव का उपयोग भविष्य में देश के लिए नए और प्रतिभाशाली निशानेबाज तैयार करने में कर सकें।
चौंतड़ा और सैंथल गाँव सहित पूरे जोगिंदरनगर क्षेत्र में सार्जेंट राहुल की इस उपलब्धि पर खुशी का माहौल है।