जोगिन्दरनगर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत वीरवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। जोगिन्दरनगर के सभी सरकारी स्कूलों,निजी स्कूलों व पंचायत भवनों में तिरंगा फहराया गया। इसी कड़ी में शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में भी स्वतंत्रता समारोह की धूम रही।

कार्यक्रम के दौरान ग्रुप फोटो में अध्यापक

प्रधानाचार्या ने फहराया तिरंगा

शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में वीरवार को प्रधानाचार्या कमलेश कुमारी ने तिरंगा फहरा कर स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरूआत की। उन्होंनें अपने संबोधन में कहा कि आज आज़ादी महोत्सव का थीम है विकसित भारत का मन्त्र,भारत हो नशे से स्वतंत्र। उन्होंनें कहा कि आज देश के सामने कई चुनौतियाँ हैं जिनका हमें डटकर मुकाबला करना है। प्रधानाचार्या ने शहीदों को भी नमन किया जिनके बल पर आज हम स्वतंत्र हैं।

तिरंगा फहराती विद्यालय की प्रधानाचार्या कमलेश कुमारी

प्रवक्ताओं ने भी किया संबोधन

विद्यालय में उप प्रधानाचार्या व हिंदी की प्रवक्ता अनीता शर्मा ने भी स्वतंत्रता दिवस के बारे में बच्चों के साथ अपने विचार सांझा किए। उन्होंनें बलिदान हुए वीरों को भी याद किया।

वहीँ राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता सुभाष चंद ने भी बच्चों को स्वतंत्रता के इतिहास बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंनें बताया कि इस वर्ष का थीम “विकसित भारत 2047” है जिसका अर्थ है कि प्रधानमंत्री का विजन है कि 2047 तक हमारा भारत विकसित हो जाएगा। उन्होंनें भी शहीदों को याद किया।

कक्षा छठी की छात्राएं अपनी प्रस्तुति देने से पहले अपने कक्षा इंचार्ज व पीईटी के साथ

बच्चों ने दी बेहतरीन प्रस्तुति

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी।

  • कक्षा 6 वीं की श्रेया पराशर और पार्टी ने देश भक्ति से ओतप्रोत नृत्य पेश किया। इसी कक्षा के धर्मान्शु ने सुन्दर कविता भी सुनाई।
  • कक्षा 7 वीं के बच्चों ने देशभक्ति नृत्य के साथ मॉडलिंग का प्रदर्शन किया जिसें सभी ने सराहा।
  • कक्षा 8 वीं के बच्चों ने भी बेहतरीन नृत्य पेश किया।
  • कक्षा 9वीं की एक छात्रा व एक छात्र ने बेहतरीन देशभक्ति गान व भाषण प्रस्तुत किया। 9 वीं के बच्चों ने समूह गान भी प्रस्तुत किया।
  • कक्षा 10 वीं की छात्राओं प्रिया और पार्टी ने बेहतरीन गिद्दा प्रस्तुत किया।
  • कक्षा 11वीं व 12 वीं की छात्राओं ने भी बेहतरीन समूहगान व देशभक्ति नृत्य पेश किया।
  • कक्षा 7 वीं की छात्राएं प्रस्तुति देने से पहले अध्यापकों अजय,धारी व पीईटी बहादुर सिंह के साथ

अध्यापकों ने भी दी प्रस्तुति

स्वतंत्रता समारोह के अवसर पर विद्यालय में कार्यरत अर्थशाश्त्र के प्रवक्ता मनोज कुमार, लाइब्रेरी सहायक संसार चंद ने भी देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए।

उधर सरस्वती उच्च विद्यालय भराड़ू,बालकरूपी व सुखबाग स्कूलों में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। वहीँ टिकरू,बल्ह आदि कई पंचायत भवनों में भी तिरंगा फहराया गया।

अपनी प्रस्तुति देती 7 वीं कक्षा की छात्राएं