हिमाचल में पर्यटकों की संख्या में हुई वृद्धि

शिमला : हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के चलते सुस्ती के बाद पर्यटन ने गति पकड़ ली है और इस साल 31 अक्टूबर तक पर्यटकों की संख्या में पिछले साल की इस अवधि के मुकाबले तीन गुना से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से मुहैया कराये गये आंकड़ों के मुताबिक राज्य में इस साल एक जनवरी से 31 अक्टूबर के बीच 1.28 करोड़ पर्यटक पहुंचे जिनमें 28232 विदेशी हैं।

आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल इसी अवधि में राज्य में पर्यटकों की संख्या केवल 41.03 लाख दर्ज की गई थी। कोरोना वायरस महामारी के कारण राज्य में पर्यटन और अन्य संबंधित उद्योगों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा, क्योंकि पर्यटकों की संख्या वर्ष 2020 में काफी घट गई।

वर्ष 2019 के दौरान राज्य में 1.72 करोड़ पर्यटक पहुंचे, लेकिन वर्ष 2020 में यह संख्या लुढ़ककर 32.13 लाख हो गई। हालांकि, वर्ष 2021 में इसमें थोड़ा सुधार हुआ और पर्यटकों की यह संख्या 56.37 लाख हो गई।

रोहतांग दर्रे में 13058 फुट ऊंचे पहाड़ के नीचे निर्मित अटल सुरंग (सदाबहार सड़क) पर्यटकों की पसंदीदा जगह बनकर उभरी है।

हिमाचल प्रदेश पर्यटन प्रदेश पर्यटन विभाग निगम (एचपीटीडीसी) के प्रबंध निदेशक एवं पर्यटन निदेशक अमित कश्यप ने कहा, ‘‘कोविड-19 के कारण जो लोग घरों में फंसे हुए थे, उन्होंने अब बाहर निकलना शुरू कर दिया है।’’

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।