जोगिन्दरनगर क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाएँ

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के अंतर्गत चोरियों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले दिनों हुई चोरी की पांच घटनाओं के बाद अब त्रैंबली पंचायत के गांव मझेड़ में बने देव मांहूनाग के मंदिर से दो किलो चांदी के मोहरे चोरी होने की सूचना है।

माहुनाग मंदिर से चोरों ने चुरा लिए 2 किलो चांदी के मोहरे

मौके पर पहुंची पुलिस साक्ष्य जुटाने में लगी हैं तथा पुजारी व गांव वालों के बयान कलमबद्ध किए गए है। किन्ही अज्ञात चोरों ने बीती रात मंदिर के मुख्य गेट का ताला तोड़ मांहूनाग देव मोहरों पर हाथ साफ किया है, जबकि वहां अन्य सामान भी बिखरा पड़ा है।

पुजारी बालक राम के अनुसार देव महुनाग के रथ से चांदी के मोहरे लगभग दो किलो से अधिक के बजन के हैं जिन्हे कोई अज्ञात चोर चुरा ले गए हैं।

उल्लेखनीय है की इससे पूर्व भी बीते शनिवार की रात चोर गिरोह वाहनों के टायर, बैटरी, मंदिरों से सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर चुके हैं।

मंडी पठानकोट हाईवे से सटे चोंतड़ा, सुकाबाग बाजार, भडयाड़ा और त्रामंट में की गई सेंधमारी से लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। क्षेत्र में एक साथ चोरी की घटनाओं से हडक़ंप मच गया है।

सुखबाग के थोक विक्रेता खुशहाल ओर कालू रामफार्म के मालिकों ने बताया कि एक साल के भीतर उनके मालवाहक बाहनों के पांचवीं बार टायर चुराने का मामला सामने आया है।

थाना प्रभारी जोगिन्दरनगर अश्वनी शर्मा ने बताया कि जोगिन्दरनगर उपमंडल में पेश आ रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए चौकसी बढ़ा दी गई है।

चोर गिरोह का पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें अनेक स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।