10वीं और 12वीं की अंतिम डेटशीट हुई जारी

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड दसवीं और 12वीं कक्षा की टर्म-2 की परीक्षाएं 22 मार्च से लेगा। 22 मार्च से 12वीं, जबकि 26 मार्च से दसवीं कक्षा की टर्म-2 की परीक्षाएं शुरू होंगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस संदर्भ में अंतिम डेटशीट जारी कर दी है।

बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि दसवीं कक्षा की परीक्षाएं सुबह 8.45 बजे से दोपहर 12 बजे तक होंगी। 12वीं  कक्षा की परीक्षाएं 1.45 से शाम पांच बजे तक होंगी। परीक्षाओं के दौरान परीक्षा संचालन में नियुक्त पूरे स्टाफ के साथ परीक्षार्थियों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। परीक्षा हाल में सामाजिक दूरी को अपनाते हुए बैठने की व्यवस्था करनी होगी।

10वीं कक्षा की डेटशीट
26 मार्च को दसवीं की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, 28 को हिंदी, 29 को फाइनेंशियल लिटरेसी, 30 को अंग्रेजी और 31 मार्च को स्वर संगीत विषय की परीक्षा होगी।

एक अप्रैल को संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, तमिल व तेलुगू, दो अप्रैल को गणित और चार अप्रैल को कला-ए, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, एग्रीकल्चर, ऑटोमोटिव, हेल्थकेयर, आईटीईएस, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, रिटेल, फिजिकल एजूकेशन, प्राइवेट सिक्योरिटी, टेलिकॉम, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, बीएफएसआई, अपीरल्स, ब्यूटी एंड वेलनेश, इलेक्ट्रानिक्स एंड हार्डवेयर और प्लंबर विषय की परीक्षा होगी।

पांच अप्रैल को वाद्य संगीत, छह को सामाजिक विज्ञान, सात को गृह विज्ञान और आठ को कंप्यूटर साइंस विषय की परीक्षा होगी।

23 से 30 अप्रैल के बीच होंगी 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं-12वीं कक्षा की टर्म-2 की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है। स्कूल प्रबंधन को अपने स्तर पर बोर्ड की ओर से घोषित तिथियों के अनुरूप ही आंतरिक रूप से प्रैक्टिकल परीक्षाएं करवानी होंगी।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के मैट्रिक और 12वीं कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों की टर्म-2 की प्रैक्टिकल परीक्षा संबंधित विद्यालयों में लिखित परीक्षा के बाद आंतरिक रूप से संचालित करेंगे।

10वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा 23 अप्रैल से 27 अप्रैल और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 23 अप्रैल से 30 अप्रैल तक होगी। शैक्षणिक सत्र 2021-22 की टर्म-2 परीक्षा में मैट्रिक व 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा का संचालन आंतरिक रूप से विद्यालय अपने स्तर पर प्रश्न पत्र सैट करके बोर्ड की ओर से निर्धारित की गई तिथियों में ही करवाना होगा। बोर्ड किसी भी विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र स्कूलों को नहीं भेजेगा।

पहले आवंटित रोलनंबर ही होंगे मान्य
स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि 10 मार्च से संचालित की जा रही 10वीं व 12वीं कक्षा की टर्म-1 की विशेष परीक्षाओं के परीक्षार्थियों के लिए नवंबर, 2021 में संचालित परीक्षाओं के लिए आवंटित रोल नंबर ही मान्य होंगे। प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्र समन्वयक/प्रधानाचार्य तथा इस परीक्षा के लिए नियुक्त केंद्र अधीक्षक नवंबर 2021 में संचालित टर्म-1 की परीक्षाओं के लिए जारी रोल नंबरों के अंतर्गत ही दिनांक सूची अनुसार परीक्षाओं का संचालन करें।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।