ढेलु के पास आगज़नी की दो घटनाओं में घर और कार ख़ाक

जोगिन्दरनगर के पास गुरूवार रात और शुक्रवार दोपहर को आगजनी की दो घटनाएँ सामने आई हैं. आगज़नी की पहली घटना ढेलु गाँव में हुई जहाँ गुरूवार की रात को चंपा देवी के दो मंजिला मकान के ऊपरी हिस्से में आग लग गई. दूसरी घटना में एक 800 मारुती कार जलकर पूरी तरह से राख हो गई.

ऊपर वाले हिस्से में लगी आग

ढेलु गाँव की चंपा देवी परिवार सहित मकान के निचले हिस्से में सो रही थी. जैसे ही आस पास के लोगों को इस बारे पता चला तो उन्होंनें शोर मचाया. शोर मचाने के बाद महिला ने भाग कर अपनी जान बचाई. ऊपर वाले दो कमरे राख के ढेर में बदल गये.

मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड

अग्निशमन विभाग के प्रभारी टेक चाँद सकलानी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड मौके पर पहुँच गई थी लेकिन आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पाया है.

पंचायत प्रधान ने घटना पर जताया दुःख

ढेलु पंचायत के प्रधान राजेश ठाकुर ने घटना प्रभावित परिवार की आर्थिक मदद के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है.
दूसरा हादसा शुक्रवार दोपहर 12 बजे ढेलु के सिटी हार्ट होटल के करीब हुआ. यहाँ स्थित वर्कशाप में संदीप कुमार ट्रायल के लिए सड़क पर जब 800 मारुती को लाया तो वह धू धू होकर जलने लगी.

800 मारुती बनी बर्निंग कार

हादसे में कोई जान माल का नुक्सान नहीं हुआ है. हर कोई इस बर्निंग कार को देख कर वहीँ ठहर गया. हादसे में चालक बाल बाल बच गया वहीं कार पूरी तरह से जल गई.

 

 
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।