दशहरा और करवाचौथ के बाद ढीले पड़े कुल्लू-मनाली के पर्यटन कारोबार को पंख लगने लगे हैं। पहाड़ों पर बिछी बर्फ की चादर पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है।
मनाली के साथ ही लाहुल घाटी में भी पर्यटकों जमावड़ा लग रहा है। बर्फ के बीच अठखेलियां करने के लिए पर्यटक लाहुल घाटी के कोकसर का रुख कर रहे हैं। मनाली में वीकेंड में सबसे अधिक भीड़ देखने को मिल रही है। शनिवार और रविवार को ऑनलाइन बुकिंग पर निर्भर कई होटल पैक चल रहे हैं।
पर्यटन निगम के होटलों में भी 50 प्रतिशत से अधिक आक्यूपेंसी पहुंच गई है। अब दिवाली के बाद एक बार फिर पर्यटक कारोबार ने जोर पकड़ लिया है। होटल एपल कंटरी के महाप्रबंधक अश्वनी कुमार ने बताया कि दिवाली के बाद पर्यटन कारोबार ने जोर पकड़ लिया है। दो दिनों से उनका होटल पैक चल रहा है।
उनके अनुसार आने वाले दिनों के लिए भी अच्छी बुकिंग चल रही है। नवंबर और दिसंबर में अच्छा पर्यटन कारोबार होने की उम्मीद है। होटलियर एसोसिएशन के चीफ पेटरन गजेंद्र ठाकुर ने बताया कि इन दिनों होटलों की आक्यूपेंसी में इजाफा हो रहा है। आने वाले दिनों में पर्यटन सीजन और बेहतर चलने की उम्मीद है।
पर्यटन निगम के एजीएम बीएस ओकटा ने बताया कि दिवाली क बाद पर्यटन कारोबार रफ्तार पकड़ रहा है। पर्यटन निगम के होटलों में इन दिनों 50 फीसदी के लगभग आक्यूपेंसी चल रही है। उनके अनुसार नवंबर और दिसंबर महीने की अच्छी बुकिंग चल रही है।
नववर्ष और क्रिसमस पर मनाली में पर्यटकों की ठीकठाक भीड़ उमडऩे की संभावना जताई जा रही है। मनाली पहुंचे पर्यटक साहसिक गतिविधियों का भी जमकर लुत्फ ले रहे हैं। पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग का खूब लुत्फ लिया जा रहा है।