मच्छयाल : जोगिन्दरनगर से आठ किलोमीटर दूर स्थित प्रसिद्ध स्थल मच्छयाल में बैसाख की सक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं ने शाही स्नान में भाग लिया. स्नान के साथ ही मच्छयाल में तीन दिवसीय मेले का भी आगाज़ हो गया. सुबह से ही श्रद्धालु इस शाही स्नान के लिए जुटना शुरू हो गये थे.
तड़के ही शुरू हुआ स्नान
यह पवित्र स्नान भारतीय देसी मास बैसाख के आरम्भ होते ही किया जाता है. शाही स्नान के लिए शनिवार को तड़के ही भक्तों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी. शाही स्नान के लिए महिला और पुरुषों में खासा उत्साह देखा गया. भक्तों ने शाही स्नान करने के बाद स्थानीय मंदिरों में पूजा अर्चना की.
एसडीएम ने किया मेले का शुभारम्भ
वहीँ जोगिन्दरनगर के एसडीएम अमित मेहरा ने मेले का विधिवत शुभारम्भ किया. इस अवसर पर स्थानीय पंचायतों के प्रतिनिधि और मेला कमेटी के समस्त पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे. इस धार्मिक स्थान का नाम मच्छयाल क्यों और कैसे पड़ा इस बारे अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें >> goo.gl/ui9PFM