16, 17 अगस्त को मंडी जिला के सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित

मंडी : हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते जिला मंडी में 16 और 17 अगस्त को सभी निजी और सरकारी शिक्षण संस्थानों, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की गई है। जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने इस संबंध में आदेश जारी किये हैं.

यह निर्णय बारिश और भूस्खलन के कारण जिले के कई हिस्सों में सड़कें अवरुद्ध होने के कारण लिया गया है। अरिंदम चौधरी ने सभी शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों से आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है.

14 अगस्त को भी भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने जिले के शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी थी. आदेश में कहा गया है कि जिले में भारी बारिश के कारण दो राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 403 सड़कें अवरुद्ध हो गयी हैं.

”समय-समय पर कई जगहों पर भूस्खलन हो रहा है। ऐसे में शिक्षण संस्थानों में छात्रों और स्टाफ के लिए यात्रा करना सुरक्षित नहीं होगा। इसे देखते हुए जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी रखी गई है 16 और 17 अगस्त को, “आदेश में कहा गया है।

उपायुक्त ने सभी लोगों से सावधान रहने की अपील करते हुए नदी-नालों के पास तथा भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में यात्रा नहीं करने की हिदायत दी है.