हिमाचल के चार अफसरों को राष्ट्रपति पुलिस मेडल

शिमला : आप सभी को 77वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भारत आज 15 अगस्त को अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया जा रहा है। 15 अगस्त की पूर्व संध्या हिमाचल प्रदेश पुलिस के चार अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया है।

राष्ट्रपति मेडल के लिए चयनित 4 पुलिस अफसर

हर वर्ष 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर देश भर के पुलिस बलों और जांच एजेंसियों के अधिकारियों के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल की घोषणा होती है।

जिन अधिकारियों को यह मेडल मिला है, उनमें पुलिस मुख्यालय के कंट्रोल रूम में तैनात इंस्पेक्टर साम्बर सिंह, सीआईडी मुख्यालय में तैनात इंस्पेक्टर यशवंत सिंह, सब-इंस्पेक्टर नित्या प्रकाश और इंस्पेक्टर सुदेश कुमार का नाम शामिल है।

पुलिस सेवा में उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए यह मेडल प्रदान किया जाता है। इन अधिकारियों ने कई अनसुलझे मामले सुलझाए हैं।

इंस्पेक्टर साम्बर सिंह पुलिस मुख्यालय के कंट्रोल रूम के आलावा आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112, गुडिय़ा हेल्पलाइन और पुलिस मुख्यालय में आयोजित की जाने वाली सभी बैठकों का कार्यभार संभाल रहे हैं।

राज्य सरकार ने 2022 बैच के पांच एचएएस अधिकारियों को बीडीओ के पद पर तैनाती दी है। इन अधिकारियों को तैनाती के संदर्भ में राज्य सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

अधिसूचना के मुताबिक एचएएस अधिकारी अभिषेक बरवाल को बीडीओ पूह जिला किन्नौर बनाया गया है। कनिका अकेर को बीडीओ कोटखाई बनाया गया है। चिराग शर्मा को बीडीओ संगराह बनाया गया है।

पूजा अधिकारी को बीडीओ बरोह और अमनदीप सिंह को बीडीओ आनी बनाया गया है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।