जोगिन्दरनगर में धूमधाम से मनाया जा रहा होली पर्व

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत होली पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। जोगिन्दरनगर क्षेत्र के कई गांवों जोल,घरबासड़ा,द्रोबड़ा,गलू और रोपड़ी आदि गाँव में रविवार को होली मनाई गई जबकि क्षेत्र के कई गाँवों में सोमवार को होली मनाई जा रही है।

बैंड बाजे की थाप पर नाचते लोग

उपमंडल की बल्ह पंचायत के जगैहड़ा,बनौण और डलाणा गाँव में भी गाजे बाजे के साथ होली धूमधाम से मनाई जा रही  है। लोगों की टोलियाँ इन तीन गाँवों के हर घर में जाकर गुलाल लगाती हैं तथा पकवानों का आनंद उठाती है।

उधर लौण गाँव में भी होली धूमधाम से मनाई जा रही है। लौण गाँव में समस्त वासियों ने एक जगह मिलकर होली मनाई और नाच गाने का भी आनंद उठा रहे हैं।

उधर स्कूली बच्चों की परीक्षा के चलते बच्चों को होली के अवसर पर ख़ास दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई बच्चों के कपड़े भीग गए थे तो कई के चेहरे पर गुलाल ही गुलाल था।

बनौण कुटिया में भी होली के अवसर पर महात्मा श्री महेश गिरी जी को लोगों ने गुलाल लगाया। बच्चों ने भी महात्मा को गुलाल लगाकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर लोगों ने प्रसाद भी ग्रहण किया।

जोगिन्दरनगर क्षेत्र में शाम के समय होलिका दहन किया जा रहा है। गाँव के लोग एक जगह इकट्ठा होकर होलिका दहन करते हैं और नाच गान का आनंद उठाते हैं।

कुल मिलाकर समस्त जोगिन्दरनगर क्षेत्र में होली की धूम है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।