गुरुवार सुबह हुई मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में गुरुवार सुबह हुए हमले में हिमाचल का एक जवान शहीद हो गया है। वीरवार को सेना के काफिले पर आतंकियों ने घात लगाकर फायरिंग कर दी। इस हमले में एक मेजर सहित 2 जवान शहीद हो गए। इसमें एक जवान हिमाचल के लाहौल-स्पीति जिले के उदयपुर के गांव करपट का है। हिमाचल के शहीद जवान की पहचान तेनजिन चुलतिम के रूप में हुई है। वह महज 25 साल का था.
म्याड़ घाटी में छाई शोक लहर
तेनजिन का जन्म 19 नवम्बर 1991 को हुआ था। वह डोगरा स्काउटस में भर्ती हुआ था जो मौजूदा समय में श्रीनगर में 62आरआर में तैनात था। जवान के शहीद होने की घटना की सूचना मिलते ही म्याड घाटी समेत पूरे जिला में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। शहीद तेनजिन चुलतिम के परिवार को हिमाचल सरकार ने 20 लाख की राहत देने का ऐलान किया है।
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।