एक हफ्ते से ठप्प हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट बहाल

करीब एक सप्ताह बाद हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वैबसाइट ओपन हो गई है। वैबसाइट के खुलने से अध्यापक पात्रता परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी राहत की सांस ली है।

जानकारी के मुताबिक करीब एक सप्ताह पहले हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के साथ लगते जंगल में आग लग गई थी। बताया गया था कि इस दौरान कुछ तकनीकी कारणों के चलते बोर्ड का सर्वर डाऊन हो गया था तथा बोर्ड की वैबसाइट धीमी पड़ गई थी और ओपन नहीं हो पा रही थी।

वैबसाइट के ओपन नहीं होने के कारण टैट अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाऊनलोड करने में दिक्कत आई थी, जिस कारण बोर्ड को वैकल्पिक लिंक उपलब्ध करवाना पड़ा ताकि अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकें।

इसके अलावा बोर्ड की वैबसाइट में विद्यार्थी हित में होने वाली गतिविधियों के साथ-साथ अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारियां होती हैं। एक सप्ताह से वैबसाइट बंद होने से विद्यार्थियों के साथ-साथ अन्य लोगों को भी काफी दिक्कतें पेश आई हैं। अब बोर्ड की वैबसाइट सुचारू रूप से ओपन हो रही है

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।