उत्तर रेलवे के मंडलीय प्रबंधक ने किया जोगिन्दरनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के मंडलीय प्रबंधक संजय साहू ने जोगिन्दरनगर रेलवे स्टेशन का विस्तार से निरीक्षण किया। पत्रकारों के साथ बातचीत में बताया कि पठानकोट से जोगिन्दरनगर तक की नैरोगेज रेल लाइन को ब्रॉडगेज करना प्रस्तावित है।

रेलवे स्टेशन के पास निरीक्षण करते अधिकारी

यदि तकनीकी तौर पर कोई खामी न पाई गई तो उम्मीद की जा रही है कि इस योजना को शीघ्र कार्यान्वित किया जाएगा।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों का एक शिष्टमंडल भी रेलवे के मंडलीय प्रबंधक से मिला।

जोगिन्दरनगर से चलने वाली ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव करने और जसूर तक सीधी ट्रेन चलाए जाने की मांग की तथा रेलवे स्टेशन जोगिन्दरनगर के आसपास नशेडिय़ों के जमावड़े को देखते हुए यहां रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस की चौकी खोलने की भी मांग की।

इस पर रेलवे मंडलीय प्रबंधक ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।

इस दौरान मंडलीय प्रबंधक ने जोगिंद्रनगर रेलवे स्टेशन पर रेल लाइन का गहराई से निरीक्षण किया तथा वहां पाई जाने वाली खामियों को दूर करने के निर्देश रेलवे अधिकारियों को दिए। इसके पश्चात मंडलीय प्रबंधक ने एक विशेष ट्रेन के माध्यम से जोगिन्दरनगर से पठानकोट की तरफ भी लाइन का निरीक्षण किया।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।