हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड इस दिन घोषित कर सकता है 10वीं कक्षा का परिणाम

धर्मशाला : 12वीं कक्षा के बाद अब हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 10वीं कक्षा का शैक्षणिक सत्र 2023-24 का वार्षिक परिणाम रिकाॅर्ड समय में घोषित करने की तैयारी में है।

स्कूल शिक्षा बोर्ड 7 मई को 10वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर सकता है। शिक्षा बोर्ड प्रबंधन ने परीक्षा परिणाम को निकालने की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं।

यदि सब कुछ सही रहा तो मंगलवार सुबह स्कूल शिक्षा बोर्ड 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर देगा।

बता दें, स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं 2 से 21 मार्च तक आयोजित की थीं।

इस दौरान प्रदेश भर में 2258 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जहां पर 95 हजार के करीब अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।