बर्फ़बारी से शीतलहर की चपेट में हिमाचल

मई महीने में एक ओर जहां मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है, वहीं हिमाचल में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। हम बात कर रहे हैं शीत मरूस्थल लाहुल-स्पीति की, जहां मई के अंतिम दिनों में बर्फ गिर रही है। घाटी के कई इलाके बर्फ की सफेद चादर में लिपट गए हैं।

रोहतांग, मुलकिला, बारालाचा, कुंजुम, नीलकंठ, मकवरे, शिकवरे सहित जिला की तमाम चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। सोमवार रात और मंगलवार सुबह हुई बारिश से हिमाचल को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से शीतलहर दौड़ गई है।

लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। यही हाल भरमौर का भी है, जहां की पहाडिय़ां सफेद हो गई हैं। इसके अलावा हिमाचल की दूसरी राजधानी धर्मशाला की धौलाधार पहाड़ी भी सफेद हो गई है, जिसके चलते निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें तो 28 मई तक प्रदेश के कई भागों में मौसम खराब रहेगा

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।