हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य में रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत रात्रि 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही नहीं रहेगी। कर्फ्यू के दौरान लोग कहीं भी नहीं निकलेंगे। दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले वाहन ही केवल प्रदेश में दाखिल हो सकेंगे। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक दोपहर बाद फिर शुरू हुई इस दौरान प्रदेश सरकार ने रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया।
इसके अलावा इंडोर में क्षमता को देखते हुए केवल अब 50 फीसद लोग ही एकत्र हो सकेंगे। क्षमता के अनुसार शत प्रतिशत लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा। अभी मंत्रिमंडल की बैठक जारी है।अभी मंत्रिमंडल की बैठक में 9 आइटम पर चर्चा हुई है।
अभी तक राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर प्रेजेंटेशन पर भी चर्चा नहीं हो पाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल की बैठक में जल रक्षकों के पद भरने का मामला भी आया है। संभावना है कि दोपहर बाद दोबारा शुरू होने वाली मंत्रिमंडल बैठक में इस विषय पर चर्चा हो सकती है और जलरक्षकों के पदों को मंजूरी प्राप्त हो सकती है।
इस बैठक में 15 जनवरी के बाद शुरू होने वाले माघ महीने के दौरान शुभ मुहूर्त के कारण विवाह और दूसरे त्योहार शुरू होंगे। ऐसे में प्रदेश सरकार बंदिशों की घोषणा कर सकती है, ताकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों को बढ़ने से रोका जा सके। इसके अलावा प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कोरोना वायरस की स्थिति पर स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी प्रेजेंटेशन देंगे। मंत्रिमंडल की बैठक में 30 एजेंडा आइटम आई हैं। इसके अलावा मंत्रियों द्वारा अपने विभागों के सप्लीमेंट्री आइटम भी रखी जाएंगी।
सरकार ने इनडोर स्टेडियम, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, स्पा, पार्लर, सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पूल, जिम व लंगर लगाने पर भी प्रतिबंध लगाया।