शिमला : हिमाचल प्रदेश में सोमवार से हैली टेक्सी सेवा की शुरुआत हो गई है. पहले दिन हैली टेक्सी में कम ही लोगों ने सफर किया. इस दौरान चंडीगढ़ से केवल एक यात्री ही शिमला पहुंचा जबकि शिमला से दो लोग भुंतर के लिए गए.बता दें कि सरकारी काम के सिलसिले में आने वालों को ही हैली टेक्सी सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी.
शिमला के लिए 6 दिन मिलेगी सेवा
शिमला-चंडीगढ़ के बीच सप्ताह में 6 दिन हैली टेक्सी सेवा की उड़ान होगी जबकि भुंतर-शिमला-धर्मशाला के बीच 3-3 दिन लोगों को यह सुविधा मिलेगी. केन्द्रीय गृह मंत्रालय के दिशा निर्देश के अनुसार ही हैली टेक्सी सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी.
यह होगा किराया
हैली टेक्सी में चंडीगढ़ से शिमला का किराया 2880 रुपए व शिमला से कुल्लू का किराया 3200 रुपए तय किया गया है.
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।