जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर क्षेत्र में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश के चलते खड्ड नाले उफान पर हैं। वीरवार शाम को बारिश शुरू हुई है जो शुक्रवार को भी लगातार ज़ारी है जिससे समस्त जोगिन्दरनगर क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
स्थानीय खड्ड रणा, सुक्कड़,बजगर,बलोहल व कुटिया का नाला इस समय उफान पर हैं। वहीँ जंगल से भारी मात्रा में पानी आ रहा है जोकि लोगों के घरों व खेतों में घुस रहा है।
वहीँ क्षेत्र में सभी सड़कें बारिश के कारण तालाब बनी हुई हैं। कच्ची सड़कों की हालत खराब हो गई है जबकि कई जगह से भूस्खलन होने का समाचार भी है।
उधर मौसम विभाग ने 10 तारीख को भी भारी बारिश का अलर्ट ज़ारी किया हुआ है। वहीँ स्थानीय एसडीएम ने लोगों से भारी बारिश के चलते नदी नालों से दूर रहने का आग्रह किया है।
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।