पद्धर : पद्धर उपमंडल के अंतर्गत चौहारघाटी की सिल्ह बधानी पंचायत के कोरतंग गांव के साथ लगते नाले में बादल फटने से भारी नुक्सान हुआ है। जानकारी के अनुसार बादल फटने की यह घटना शनिवार करीब 12 बजे हुई है।

बादल फटने के बाद नाले के साथ लगती समस्त गांववासियों की मलकियत भूमि बह गई है तथागांव को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
इसके अलावा तीन पैदल चलने वाले पुल बाढ़ की चपेट में आकर बह गए हैं तथा वहीँ एक फिश फ़ार्म को भी भारी नुक्सान पहुंचा है।
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।