आप सभी को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं

आप सभी को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं। हिन्दू पंचांग के अनुसार दीपों की माला का पर्व दीपावली हर वर्ष कार्तिक अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। मान्यता है कि भगवान श्री राम इसी दिन 14 वर्ष का बनवास काट कर अयोध्या लौटे थे।

आप सभी को दीपों के त्यौहार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

इन देवी देवताओं की होती है पूजा

दीपावली के शुभ अवसर पर लोग लक्ष्मी माता,श्री गणेश,श्री राम दरबार और कुबेर की पूजा बड़े ही विधि विधान के साथ करते हैं। दीवाली के दिन रात्रि को लोग दीप प्रज्वलन करके घरों को प्रकाश और सकारात्मक उर्जा के साथ भर देते हैं।

हंस महापुरुष राजयोग

ऐसा माना जाता है कि शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी पूजन करने से घर में धन वैभव,सुख समृद्धि का स्थाई वास होता है। ज्योतिषियों के अनुसार दीवाली के दिन हंस महापुरुष राजयोग का निर्माण हो रहा है जो दीवाली को और भी शुभ और फलदायी बना देगा।

अमावस्या तिथि

कार्तिक अमावस्या की तिथि 20 अक्तूबर को दोपहर 3 बजकर 44 मिनट से प्रारंभ होकर 21 अक्तूबर की शाम 5 बजकर 55 मिनट तक रहेगी।

लक्ष्मी पूजन मुहूर्त

ज्योतिषी गणना के अनुसार लक्ष्मी पूजन मुहूर्त शाम 7 बजकर 8 मिनट से 8 बजकर 18 मिनट तक रहेगा यानि दीवाली का त्यौहार 20 अक्तूबर को ही मनाया जाएगा।

श्री गणेश और माँ लक्ष्मी की करें आरती

20 अक्तूबर की शाम को विधि विधान के साथ श्री गणेश और माँ लक्ष्मी के पूजन के साथ श्री गणेश और माँ लक्ष्मी की आरती के साथ पूजा सम्पन्न करें। आप सभी को दीवाली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।