बसंत पंचमी के अवसर पर जोगिन्दरनगर क्षेत्र में हुए हवन कार्यक्रम

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत बसंत पंचमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी स्कूलों में इस अवसर पर खूब रौनक रही। इसी क्रम में टिकरू स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर भराड़ू, बालकरूपी व सुखबाग़ में भी इस अवसर पर हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

टिकरू स्कूल की प्रधानाचार्या सरस्वती माँ पूजन करती हुई

टिकरू स्कूल

उधर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में भी यह पर्व विद्यालय की प्रधानाचार्या कमलेश कुमारी की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर प्रार्थना सभा में अम्बेडकर सदन द्वारा बसंत पंचमी कविता प्रस्तुत की गई। वहीँ बच्चों द्वारा बसंत पंचमी के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर विद्यालय में पढ़ रहे समस्त विद्यार्थियों को प्रसाद के तौर पर हलवा वितरित किया गया।

एसवीएम भराड़ू

सरस्वती विद्या मंदिर भराड़ू में भी माँ सरस्वती का पूजन किया गया। उसके बाद हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समस्त बच्चों और अभिभावकों ने भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन लाल ने बसंत पंचमी के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी प्रदान की। इसके अलावा सरस्वती वंदना के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अर्जुन भी उपस्थित थे।

एसवीएम भराड़ू में हवन कार्यक्रम में भाग लेते अभिभावक और स्टाफ सदस्य

एसवीएम बालकरूपी

एसवीएम बालकरूपी में भी माँ सरस्वती का पूजन किया गया। उसके बाद हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समस्त बच्चों और अभिभावकों ने भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन शर्मा ने बसंत पंचमी के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी प्रदान की। इसके अलावा सरस्वती वंदना के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक भी उपस्थित थे।

एसवीएम बालकरूपी में माँ सुन्दर वेशभूषा में सजे बच्चे

एसवीएम सुखबाग

एसवीएम सुखबाग  में भी माँ सरस्वती का पूजन किया गया। उसके बाद हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समस्त बच्चों और अभिभावकों ने भाग लिया। विद्यालय प्रधानाचार्य ने बसंत पंचमी के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी प्रदान की। इसके अलावा सरस्वती वंदना के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक भी उपस्थित थे।