जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में स्कूली छात्राओं के लिए चल रहे 10 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समापन हो गया। इस शिविर में कक्षा 9 से बाहरवीं तक की कक्षा की छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए.
गत 23 जनवरी से चलने वाले शिविर का शनिवार 4 फरवरी यह प्रशिक्षण शिविर लगाया गया । इस अवसर पर दस दिनों तक महिला पुलिस कांस्टेबल अमिता ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए।
इसके अलावा पुलिस कांस्टेबल ने छात्राओं को यौन उत्पीड़न व नशा के दुष्प्रभावों बारे भी विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंनें बताया कि छात्राओं को हर चुनौती के लिए तैयार रहना चाहिए।
समापन की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या कमलेश कुमारी ने की। प्रधानाचार्या ने इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर पर जोर दिया तथा कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्राओं में आत्मरक्षा की भावना जागृत होती है।
प्रधानाचार्या ने इस प्रकार के कार्यक्रमों को लागू करने हेतु सरकार का भी धन्यवाद किया। प्रधानाचार्या ने प्रशिक्षण शिविर महिला कांस्टेबल का इस प्रशिक्षण के लिए हार्दिक आभार भी जताया।प्रधानाचार्या ने कांस्टेबल के कार्य को सराहा तथा समस्त छात्राओं को बधाई भी दी।
इस अवसर पर टिकरू सकूल का समस्त स्टाफ मौजूद था। समस्त जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी अजय कुमार ने दी