जोगिन्दरनगर : राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दरनगर में भूगोल विभाग के द्वारा सोमवार को भूगोल जागरुकता सप्ताह का आयोजन किया गया। भूगोल जागरुकता सप्ताह (जियाग्रफी अवेयरनेस वीक) हर साल नवम्बर माह के तीसरे सप्ताह से शुरू किया जाता है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य निशा वैद्य ने भूगोल विभाग को इस आयोजन के लिए बधाई दी और साथ ही भूगोल विषय पर अपने विचार विद्यार्थियों के साथ साझा किए।
यह जियाग्रफी अवेयरनेस वीक 18 नवम्बर से 22 नवम्बर 2024 तक मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न गतिविधियाँ जैसे 18 नवम्बर को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, 19 नवम्बर को सीक्रेट आफ ओसन के ऊपर डाक्यूमेंट्री, 20 नवम्बर को जियोग्राफिक इन्फोर्मेशन डे पर एक दिन की जी आइ एस वर्कशाप, 21 नवम्बर को एक दिन की जियाग्रफिक ट्रिप और 22 नवम्बर को कार्यक्रम का समापन के उपलक्ष्य पर डिबेट, डेक्लामेशन, मैप मेकिंग प्रतियोगितात्मक गतिविधियों के साथ- साथ साँस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
सोमवार को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में टीम सी की तनवी और तनुजा प्रथम स्थान पर,
टीम बी के देवाँश और अक्षय दूसरे स्थान पर तथा टीम ए के शान ओर संजय तीसरे स्थान पर रहे।
इस कार्यक्रम का आयोजन भूगोल विभाग की सहायक आचार्य ममता तथा भूगोल विभाग के विद्यार्थियों द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक प्रोफेसर विधु भारद्वाज, प्रोफेसर नवीन निश्चल, प्रोफेसर परिणिता सहित सभी स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।