शिमला : पिछले 24 घंटों में प्रदेश में हुई आपदा को देखते हुए मंगलवार 15 अगस्त को हिमाचल प्रदेश में होने वाले आयोजनों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित न करने का फैसला लिया गया है।
यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में अब तक 21 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जबकि अभी भी यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि राहत व बचाव कार्य लगातार जारी है ।
गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों से हो रहे वर्षा से भूस्खलन व बादल फटने की घटना के चलते भारी जानी का नुकसान हुआ है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि प्रदेश भर में नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं और प्रदेश में 24 घंटों की वर्षा ने कहर बरपाया है।
उन्होंने बताया कि अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और पहली प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है ।
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।