पांच राज्यों में चुनावी शंखनाद, दस मार्च को आएंगे चुनाव नतीजे

निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। 403 विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में सात चरणों मतदान होगा। इसके अलावा उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में 14 फरवरी को एक ही राउंड में मतदान होना है।

मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और तीन मार्च को वोटिंग होगी। उत्तर प्रदेश में पहले राउंड की वोटिंग 10 फरवरी को होगी। इसके बाद दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होना है। 20 फरवरी को तीसरे और 23 तारीख को चौथे राउंड की वोटिंग होगी। 27 फरवरी को 5वें, तीन मार्च को छठे और सात मार्च को सात राउंड का मतदान होना है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि 10 मार्च को सभी पांच राज्यों के नतीजों का ऐलान किया जाएगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव में धन के दुरुपयोग पर ज़ीरो टालरेंस की नीति अपनाई जाएगी। चुनाव में एक उम्मीदवार 40 लाख रुपए तक खर्च कर सकेंगे। पदयात्रा और रोड शो पर रोक रहेगी। चुनावों में धांधली रोकने के लिए एक ऐप बनाया गया है। साथ ही सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। चुनाव में गैरकानूनी पैसे और शराब पर भी कड़ी नजऱ रखी जाएगी और सभी कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी की जाएगी।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।