भव्य जलेब के साथ पांच दिवसीय राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला सम्पन्न

जोगिन्दरनगर : प्रत्येक वर्ष एक से पांच अप्रैल तक मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दरनगर का शुक्रवार को विधिवत समापन हो गया। अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने पुराने मेला मैदान में चौहार घाटी के अराध्य देव श्री हुरंग नारायण व बजीर देव श्री पशाकोट सहित उपस्थित समस्त देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना के बाद अराध्य देव श्री हुरंग नारायण व देव पशाकोट की अगवानी में देवी-देवताओं की निकली भव्य जलेब में शिरकत की।

 

जोगिन्दरनगर मेले में देवी देवता

इस दौरान निदेशक राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिन्दरनगर सतीश शर्मा भी उनके साथ विशेष तौर पर मौजूद रहे। इसके बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव ने मेला मैदान जोगिंद्रनगर में मेले का झंडा उतारकर विधिवत समापन किया।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए ओंकार शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं की पवित्र धरती है। यहां पर प्रतिवर्ष देवी देवताओं से जुड़े कई लोक उत्सवों व मेलों का आयोजन किया जाता है। जिसमें जोगिंद्रनगर का यह प्राचीन व ऐतिहासिक राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि मंडी जनपद में महाशिवरात्रि, लघु शिवरात्रि सहित अनेक मेलों का आयोजन होता है। जिनमें देवी देवता एकत्रित होकर पूरे क्षेत्र को देवमयी बना देते हैं। मेलों के प्रति लोगों का इस तरह का उमंग और उल्लास आज भी हमारे प्रदेश में देखा जाता है जो एक हर्ष का विषय है।

इस बीच अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने मेले के दौरान आयोजित करवाई गई कुश्ती के विजेता पहलवान जालंधर के गामा अली को गुर्ज व 31 हजार रुपए की नकद इनामी राशि देकर पुरस्कृत किया। इस दंगल के उप विजेता रहे दिल्ली के रोहित को भी 21 हजार रुपए की नकद राशि देकर पुरस्कृत किया।

मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिंद्रनगर मनीश चौधरी ने सभी देवी-देवताओं के साथ मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा मेला आयोजन बारे विस्तृत जानकारी दी।

इस मौके पर अतिरिक्त तहसीलदार जोगिंद्रनगर डा. मुकुल शर्मा सहित मेला आयोजन समिति से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

उधर हिमाचल दस्तक के सौजन्य से पांचवीं सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों के अलावा स्टार नाईट कलाकार किंग ऑफ़ नाटी राठी ने दर्शकों को खूब नचाया। हिमाचल दस्तक के जोगिन्दरनगर के पत्रकार अमित सूद ने सभी का स्वागत किया।

इस अवसर पर माइंड आपरेशन अकादमी के डायरेक्टर राम प्रकाश ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। प्रसिद्ध ज्योतिषी लेख राज शर्मा के अलावा प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।