केंद्र सरकार ने नववर्ष के आगमन से पहले किसानों और बागबानों को खाद के दामों में वृद्धि करके झटका दे दिया है। नकदी फसलों व फलों की पैदावार बढ़ाने में इस्तेमाल की जाने वाली एसएसपी (सिंगल सुपर फास्फेट) के दाम सरकार ने 62 रुपए प्रति बैग बढ़ा दिए हैं।
हिमाचल प्रदेश के किसानों और बागबानों को अब सिंगल सुपर फास्फेट खाद की खरीदने के लिए अब अपनी जेब ढीली करनी होगी। जहां पहले यह इस खाद का 50 किलो का बैग 750 रुपए में आता था, वहीं अब इसकी कीमत 812 रुपए प्रति बैग हो गई है।
इस खाद का मुख्य रूप से इस्तेमाल फलों की ग्रोथ के लिए किया जाता है, लेकिन अब इसके दाम बढऩे की सूरत में हिमाचल प्रदेश में फलों के दाम भी आने वाले दिनों में बढऩा लाजमी है।
अगर बात कुल्लू जिला की करें, तो यहां पर 2022-23 में 830 मीट्रिक टन सिंगल सिंगल सुपर फास्फेट खाद का उपभोग बागबानों द्वारा फलों की पैदावार करने के लिए किया जाता है।
हिमफेड कुल्लू और लाहुल-स्पीति के एरिया मैनेजर विजेंद्र रावत का कहना है कि हाल ही में सिंगल सुपर फास्फेट खाद के दाम बढ़ गए हैं, जिसके ऊपर प्रति बैग के हिसाब से 177 रुपए की सबसिडी प्रदान की जाती है।
सबसिडी को काटकर ही वर्तमान में इस खाद के दाम 812 रुपए नए सिरे से निर्धारित किए गए हैं, जबकि एनपीके 12:32:16 के 1420 रुपए, यूरिया के 266 रुपए 50 पैसे, कैल्शियम नाइट्रेट के 1750 रुपए, एनपीके 15:15:15 के दाम 1350 रुपए, एमओपी के 1700 रुपए दाम तय किए गए हैं।