बहुरुपिया बनकर टिकरू क्षेत्र में लोगों का मनोरंजन कर रहे बाप -बेटा

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत आजकल राजस्थान के पलसाना गाँव के रहने वाले बाप- बेटा बहुरुपिया बनकर टिकरू और इसके आसपास के गाँवों में जाकर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं।

हनुमान के रूप में सचिन और जोकर के रूप में उनके पिता

बहुरुपिया सचिन ने बताया कि उनके पिता टिकरू में पिछले कई वर्षों सेबहुरुपिया बन कर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं और अब उसने भी यह कार्य संभाल लिया है।

भगवान शिव के रूप में सचिन के पिता

सचिन भी गाँव गाँव जाकर लोगों का मनोरंजन कर रहा है। सचिन और उसके पिता श्री राम,भगवान शिव,हनुमान,लंकापति रावण,जोकर,नारद आदि का वेश धारण कर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं।

सचिन ने बताया कि उनकी दो बहनें हैं जोकि माता -पिता के साथ टिकरू में किराये का कमरा लेकर रह रहे हैं। परिवार का पालन पोषण करने के लिए ही उन्होंनें इस कला को चुना है।

रावण के रूप में सचिन

दादा-परदादा के समय से यह कला चल रही है और इसी कला को जिन्दा रखा है सचिन और उसके पिता ने। विरासत में मिला यह कार्य  अब आगे भी ज़ारी है।