web-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academy

बारिश न होने से किसान चिंतित, खरपतवार के लिए कर रहे छिड़काव

जोगिन्दरनगर : समूचे हिमाचल सहित जोगिन्दरनगर उपमंडल के किसान भी बारिश और बर्फ़बारी की बेरुखी के कारण काफी चिंतित हैं. लगातार धूप खिलने के कारण किसान आजकल गेहूं आदि फसलों के साथ उगी खरपतवार को समाप्त करने के लिए दवाई का छिड़काव कर रहे हैं.

 

फसलों पर छाया संकट

वहीं अब गेहूं, आलू , मटर और गोभी आदि फसलों के लिए बारिश की अति आवश्यकता है. अगर आने वाले कुछ दिन तक बारिश नहीं होती है तो गेहूं आदि फसलों पर संकट आने की पूरी सम्भावना है.

कहीं बारिश और बर्फ़बारी की उम्मीद

वहीं मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बर्फ़बारी और बारिश की उम्मीद है.