10 जिलों के डीसी बदले, रुग्देव मिलिंद ठाकुर के हवाले हुआ मंडी

सत्ता संभालने के बाद जयराम सरकार ने पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। प्रदेश सरकार ने 10 जिलों के डीसी बदल दिए हैं। आईए जानते हैं कौन-कहां गया।
1. मंडी जिला के डिप्टी कमिश्नर मदन चौहान को खाद्य आपूर्ति विभाग में डायरेक्टर लगाया गया है। उनकी जगह रुग्देव मिलिंद ठाकुर जिला के नए डीसी होंगे।
2. शिमला में उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर को शहरी विकास विभाग का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। अब शिमला जिला की जिम्मेदारी अमित कश्यप को दी गई है।

3.सोलन जिला के डीसी राकेश कंवर को पंचायती राज विभाग में डायरेक्टर लगाया गया है। हंसराज शर्मा अब डीसी सोलन होंगे.

4. सिरमौर जिला के डीसी बलबीर बडालिया को परिवहन महकमे में डायरेक्टर बनाकर भेजा गया है। उनकी जगह पर ललित जैन सिरमौर के नए डीसी होंगे.

5. हमीरपुर के डीसी संदीप कदम का भी तबादला हो गया है। उन्हें आईटी विभाग में डायरेक्टर लगाया गया है। राकेश कुमार प्रजापति अब हमीरपुर के उपायुक्त होंगे।
6. कांगड़ा के उपायुक्त सीपी वर्मा भी बदल दिए गए हैं। उन्हें वन विभाग में स्पेशल सेक्रेटरी बनाया गया है। संदीप कुमार कांगड़ा जिला के नए डीसी होंगे।
7. बिलासपुर जिला के डीसी रुग्देव मिलिंद ठाकुर मंडी भेज दिए गए हैं। उनकी जगह विवेक भाटिया बिलासपुर के नए उपायुक्त होंगे।
8. चंबा के डिप्टी कमिश्नर सुदेश मोख्टा का तबादला पर्यटन विभाग में बतौर निदेशक किया गया है। हरिकेश मीणा को चंबा जिला की जिम्मेदारी दी गई है।
9. लाहौल के डीसी देवा सिंह नेगी को शिमला में सेटलमेंट ऑफिसर लगाया गया है। लाहौल स्पिति में अब अश्विनी कुमार चौधरी उपायुक्त होंगे।
10. किन्नौर जिला के डीसी एनके लट्ठ को भी हटा दिया गया है। उन्हें एससी और ओबीसी विभाग में डायरेक्टर लगाया गया है। गोपाल चंद को किन्नौर का नया उपायुक्त बनाया गया है

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।